श्रावस्ती में 5 लोगों की बचाई जान~~~~~
यूपी में गंगा-यमुना समेत सभी नदियां उफान पर हैं। श्रावस्ती के सिरसिया में गुरुवार को एक बोलेरो उफनाए पहाड़ी नाले में बहने लगी। SSB जवानों ने रस्सी की मदद से परिवार के 5 सदस्यों की जान बचाई। बोलेरो को भी बाहर निकाला।