


स्थान: श्री रामजानकी मन्दिर, ईटी, सैयदराजा, चन्दौली
तिथि: चैत्र पूर्णिमा, 12 अप्रैल 2025, शनिवार

भावभीनी पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन
सभी श्रद्धालुजन, संत-महंत, भक्तगण एवं शिष्य समुदाय को सूचित किया जाता है कि श्री सीता राम जी महाराज की असीम कृपा से पूज्य गुरुदेव भगवान श्री श्री 1008 श्री राम कमल दास शास्त्री जी महाराज (साकेतवासी) की चतुर्थ पुण्यतिथि के पावन अवसर पर एक भव्य भण्डारा, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस दिव्य आयोजन में संत-महात्माओं, श्रद्धालुजनों एवं भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित होगी। आप सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम विवरण
📖 अप्रैल 2025 (गुरुवार): सम्पूर्ण रामचरित मानस पाठ
🎶 अप्रैल 2025 (शुक्रवार): अखण्ड राम नाम संकीर्तन
🌺 अप्रैल 2025 (शनिवार, सुबह 11 बजे): पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन
🍛 अप्रैल 2025 (शनिवार, दोपहर 12 बजे से): भव्य भण्डारा
आयोजक:
श्री रामानंदीय वैष्णव आश्रम, मरुई कुटी, सैयदराजा, चंदौली
सभी श्रद्धालुजनों से निवेदन है कि इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।