RS Shivmurti

बनारस से दो दिन मुम्बई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

खबर को शेयर करे

बनारस और मुम्बई के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। उत्तर पूर्व रेलवे (एनई रेलवे) के वाराणसी मंडल द्वारा यह घोषणा की गई है। स्पेशल ट्रेन बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), मुम्बई के लिए दो दिन चलेगी। एनई रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि यह ट्रेन बनारस से 31 अक्टूबर और 7 नवम्बर को चलेगी।

RS Shivmurti

बनारस से यह ट्रेन रात 8:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यह ट्रेन 30 अक्टूबर और 6 नवम्बर को दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन विशेष रूप से उन यात्रियों की मदद के लिए किया जा रहा है, जिन्हें इन तिथियों पर यात्रा करनी है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले टिकट की उपलब्धता और अन्य नियमों की जानकारी अवश्य लें। त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में ट्रेन सेवाओं में बढ़ी हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इससे यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी और उन्हें वैकल्पिक ट्रेनों की भीड़ से बचने का मौका मिलेगा।

यात्रियों की सुविधा और रेलवे की तत्परता से यह कदम उठाया गया है, जिससे दोनों शहरों के बीच आवागमन सुगम हो सकेगा।

इसे भी पढ़े -  सुपौल में बकौर पुल का बड़ा हिस्सा गिरा,1 की मौत
Jamuna college
Aditya