
वाराणसी।मंडुवाडीह क्षेत्र के पहाड़ी से नकाईन जाने वाले मार्ग पर मुसरा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता सड़क पर बने गड्ढों में बैठ गए और उनमें स्नान करते हुए कमल का फूल रखकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।
सपा के स्थानीय कार्यकर्ता अरुण यादव ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है। इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन जगह-जगह बने बड़े गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते हैं। स्कूली बच्चे गिर जाते हैं, वहीं कई बार गाड़ियां फंसने से लंबा जाम लग जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई गई, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
विरोध प्रदर्शन में *राजू यादव, अनुपम पांडेय, नितिन पांडेय, वंदना सिंह, अमन यादव सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
