RS Shivmurti

सपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

सोनभद्र- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्ण जयंती चौक पर स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था संबंधि समस्याओ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया

इस दौरान समाजवादी पार्टी के
जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है जबकि सोनभद्र अति पिछड़ा जिला है लेकिन जिला अस्पताल कहने को तो मेडिकल कालेज बताया जाता है लेकिन डॉक्टरों की कमी अल्ट्रासाउंड की मशीन बन्द और तो और भाड़े के डॉक्टर (रेडियोलॉजिस्ट) को बुलाकर अल्ट्रासाउंड के लिए एक से दो महीने का नम्बर देकर मरीजों को परेशान किया जा रहा है

प्रमोद यादव ने कहा कि एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक – ठाक है जबकि असलियत यह हैं कि अस्पतालों में गंदगी का अंबार नालियां बजबजा रही है शौचालय में पानी नही दुर्गन्ध है और डॉक्टरों की कमी है केवल मरीजों का शोषण किया जा रहा है

जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा जुनैद अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था सोनभद्र को मंत्री विधायक ने गोद ले रखा हैं लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था की दूर्यव्यवस्था से अवगत नहीं है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि सोनभद्र के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था एम्बुलेंस दूर्यव्यवस्था गांव में एम्बुलेंस का न पहुचना इस साबित होता है कि शासन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जे पी भारती,मुन्ना कुशवाहा,संदीप दुबे,चन्दन केशरी,गोपाल गुप्ता, कल्याणी भारती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  आम चुनाव के बाद 17 फीसदी तक महंगा हो सकता है मोबाइल पर बात करना
Jamuna college
Aditya