RS Shivmurti

साहब इस जाम से निजाजत दिलाएंगे

खबर को शेयर करे

वाराणसी-
साहब इस जाम से निजाजत दिलाएंगे…
सुबह दोपहर शाम लगता है जाम…
धूप धूल प्रदूषण फाक रहा है आम जनमानस…
बच्चे युवा बुजुर्ग जाम में हो जाते हैं परेशान…
एम्बुलेंस स्कूल बस पर्यटक जाम के झाम में प्रतिदिन फंसे रहते हैं…
यह पूरी घटनाक्रम बनारस में कई जगह है…
जिसमें मुख्य रूप से मंडुवाडीह क्षेत्र के मंडुवाडीह चौराहा, लहरतारा चौराहा, भिखारीपुर चौराहा, भयंकर जाम की चपेट से आम जनमानस काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते तो, जनता को जाम की समस्याओं से राहत मिल सकती…

RS Shivmurti

इसे भी पढ़े -  हेल्थ 'की परफोर्मेंस इंडीकेटर' पर हुई मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक
Jamuna college
Aditya