मडुवाडीह में जनसुनवाई के दौरान आया अजीबो गरीब मामला
वाराणसी।मडुवाडीह में पत्नी की पिटाई से परेशान पति क्षेत्र की काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों संग रोते हुए मडुवाडीह थाने पहुँचा और पुलिस के सामने अपनी पीड़ा बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई। उसने कहा कि पत्नी बहुत मारती है बचा लीजिए।पत्नी की पिटाई से परेशान पति रोते हुए पुलिस के पास पहुंचा और गुहार लगाई कि ‘साहब मेरी बीवी मुझे बहुत मारती है, मुझे बचा लीजिए, आप बुलाकर उसको समझा दीजिए।’ जनसुनवाई के दौरान इस तरह का प्रकरण सामने आने पर पुलिसवाले भी हैरान हो गए।उसका आरोप था कि पत्नी को नागवार गुजरता है जब कोई महिला उससे बात करती है।
यह है मामला:सिगरा थाना क्षेत्र का शिवपुरवा निवासी युवक मडुवाडीह वार्ड के अंतर्गत नगर निगम द्वारा सफाई कर्मी के पद पर तैनात है।उसकी पत्नी भी उसी पद पर वहीं कार्यरत है। पत्नी ने पति को दूसरे महिला सफाईकर्मी से बात करते हुए देखा तो दोनों में विवाद हो गया।पत्नी ने जमकर पति की पिटाई कर दी।पत्नी ने इतना पीटा की पति का मुंह और गाल सूज गया। मामले में बात बढ़ी तो पति अन्य महिला पुरुष सफाईकर्मियों संग मडुवाडीह थाने में चल रही जनसुनवाई में तहरीर लेकर थाने पहुंच गया।इसके अलावा ज्यादातर जमीनी विवाद से जुड़े फरियादी ही थाने पहुँचे।