सिल्वर ग्रोव स्कूल के छात्रों ने प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ उठाई आवाज

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के सेवापुरी क्षेत्र के उपरवार स्थित सिल्वर ग्रोव स्कूल ने क्षेत्र में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण के विरोध में गुरुवार को स्कूल प्रबंधन के शिक्षकों,अभिभावकों और छात्रों ने मिलकर एकजुट होकर यह मांग किया कि फैक्ट्री को किसी अन्य,कम जनसंख्या वाले और शैक्षणिक परिसर से दूर क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाये।

विद्यालय प्रशासन की मांग है कि इस फैक्ट्री से उत्पन्न होने वाला रासायनिक धुआं, शोर और संभावित जल एवं वायु प्रदूषण से बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई के माहौल पर नकारात्मक असर पड़ेगा । विद्यालय प्रबंधन के अनुसार बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण आवश्यक है, जिसे यह औद्योगिक परियोजना प्रभावित कर सकती है। प्रबंधक मोहित श्रीवास्तव । प्रधानाचार्य ।रचना श्रीवास्तव । पीयूष कुमार मिश्रा। तारकेश्वर जेसवानी। आरती पांडे। प्रीति मिश्रा, बी एन सहाय मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े -  एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने सेवापुरी क्षेत्र में 10 करोड़ के लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास