RS Shivmurti

बलिया की कार्यवाही के बाद सैयदराजा में पसरा सन्नाटा

खबर को शेयर करे

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर स्थित पिकेट बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है। यह बूथ पहले काफी गुलजार रहता था और यहां ड्यूटी करने के लिए पुलिसकर्मी लालायित रहते थे। लेकिन बलिया की कार्रवाई के बाद से यहां भी असर दिखने लगा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा नए थाना प्रभारी को तैनात किए जाने के बाद पुलिसकर्मियों को अवैध कमाई से बचने और नियम कानून का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके परिणामस्वरूप नौबतपुर पिकेट बूथ पर सन्नाटा छा गया है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस समय ड्यूटी करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि किसी भी गलती पर नौकरी खतरे में पड़ सकती है।

नौबतपुर बॉर्डर पर यह पुलिस बूथ शराब और पशु तस्करी को रोकने के लिए बनाया गया है। अब यहां पुलिसकर्मियों की कमी और डर का माहौल है, जिससे यहां की रौनक गायब हो गई है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  कस्टम विभाग को मिली सफलता
Jamuna college
Aditya