RS Shivmurti

श्रीराम महाआरती” का आयोजन किया गया

खबर को शेयर करे

वाराणसी

वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउण्डेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम महिलाओं के द्वारा विश्व प्रसिद्ध “श्रीराम महाआरती” का आयोजन किया गया।इसमें काफी संख्या में उपस्थित मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में उतारी गई इस आरती में उपस्थित महिलाओं का कहना रहा की प्रभु राम सबके है,राम हमारे भी वंशज रहे है,इसीलिए वह हमारे भी आराध्य है।हम भी राम को मानते है उन्होंने अपने कार्यों से हमे जीवन को जीने की मर्यादा शिखाई है,इसीलिए वह सबके लिए पूज्य है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सीएम योगी ने सुनी आमजन की पीड़ा, समय से निस्तारण का दिया निर्देश
Jamuna college
Aditya