RS Shivmurti

श्री राम कथा आयोजन समिति खुली द्वितीय बैठक संपन्न

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

ओबरा सोनभद्र:- ओबरा थाना स्थित श्री राम कथा आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री देवेंद्र केसरी की आवास पर आहूत की गई। इस बैठक में आगामी 3 अक्टूबर को होने वाली श्री राम कथा जो की ओबरा स्थित आरती चित्र मंदिर प्रांगण में परम पूज्य श्री राजन जी महाराज के मुखारविंद से होना सुनिश्चित है। उसी को देखते हुए एक पुनः एक बार फिर महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक मे श्रीराम कथा को सफल आयोजन करने के लिए मुख्य मुख्य बिन्दुओं पर सभी समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में इन सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता संजीत चौवे जी ने किया।उन्होंने ने कहा कि इस कार्यक्रम में हमारे समिति के जितने भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस बैठक में म उपस्थिति है । मै उन सभी लोगों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ। उन्होंने ने कहा की मै इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जो भी दाइत्व मेरा है। मै उन सभी अपने दाइत्वो का पालन करुगा।वही इस बैठक में मातृशक्ति के रूप मे उपस्थिति सरिता सिंह ,ममता श्रीवास्तव,उषा शर्मा जी ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान देने की बात कही।वही इस बैठक का संचालन राजीव वैश्य व देवेद्र केशरी के द्वारा किया गया। इस बैठक के मौके पर श्री राम कथा आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य दुरंधर शर्मा, दीनदयाल केसरी,वीरेंद्र केसरी, जयशंकर भारद्वाज ,संग्राम मिश्रा, अभिषेक सेठ, सुनिल सिह,विनोद केशरी, समीर माली, अरविंद सोनी, ओम प्रकाश केसरी, चंद्रशेखर केसरी, तारकेश्वर केशरी,के साथ समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  ब्रजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू अनधिकृत विधायक पास लगे वाहन के साथ गिरफ्तार।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya