RS Shivmurti

चौबेपुर में सिगरेट देने से इनकार पर दुकानदार की हत्या

खबर को शेयर करे

चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में एक गंभीर अपराध की घटना सामने आई है। आधी रात को, बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार शारदा यादव (55) की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने रात के समय दुकान के बाहर सो रहे शारदा यादव से एक फेमस ब्रांड की सिगरेट मांगी। शारदा ने सिगरेट देने से इनकार करते हुए बताया कि चाबी घर के अंदर है और वह दुकान आधी रात को नहीं खोल सकते।

RS Shivmurti

इस पर बदमाशों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने शारदा का गला दबोच लिया। फिल्मी स्टाइल में गले में गोली मार दी और गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर शारदा की पत्नी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे और शारदा खून से लथपथ पड़े मिले।

ग्रामीणों ने तुरंत डायल-112 और चौबेपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की। शारदा को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

हत्याकांड के बाद शारदा के परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में सनसनी फैल गई है। शारदा के घर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के गांवों से लोग जमा हो गए हैं। पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी मे DCP गोमती को गोल्ड मेडल…DIG रेंज को प्लेटिनम:
Jamuna college
Aditya