राजातालाब।कचनार राजातालाब स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षामित्र विनोद कुमार उपाध्याय की मोटर साइकिल चोरी हो गई।विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि बीआरसी कचनार में हम प्रशिक्षण के लिए आए थे और मोटर साइकिल केंद्र के बाहर खड़ा किया था ।प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद बाहर आने पर बाईक नही दिखाई दिया ।काफी खोजबीन करने के बाद उन्होंने राजातालाब थाने में मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास की सीसीटीवी खंगाला।