RS Shivmurti

शिक्षामित्र मूल स्कूल में तबादला करा सकेंगे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रदेश के करीब 50 हजार शिक्षामित्रों को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। शिक्षामित्र अब अपने मूल या पास के स्कूल में तबादला करा सकेंगे। सरकार ने इस बारे में शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया।
तबादले का ऐसा ही एक आदेश 2018 में जारी हुआ था, जिसमें करीब एक लाख शिक्षामित्र लाभान्वित हुए थे। शेष बचे शिक्षामित्रों को अब नए आदेश से बड़ी राहत मिलेगी। शुक्रवार को जारी शासनादेश के अनुसार पुरुष शिक्षामित्र या फिर अविवाहित महिला शिक्षामित्र वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने अथवा मूल विद्यालय या मूल विद्यालय में पद रिक्त न होने की दशा में ग्रामसभा, ग्राम पंचायत, वार्ड में संचालित पास के विद्यालय में शिक्षामित्र के रिक्त पद पर तैनाती के संबंध में विकल्प दे सकेंगे। वही, विवाहित महिला शिक्षामित्र वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने या मूल विद्यालय या उसी या अन्य जिले में पति के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर ग्रामसभा, ग्राम पंचायत, वार्ड में स्थित परिषदीय विद्यालय में रिक्त शिक्षामित्र पद पर तैनाती का विकल्प दे सकेंगी। तबादले के लिए शासनादेश में भारांक तय कर दिए गए हैं। सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  एसटीएफ ने मेरठ में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अनिल बलियान को किया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya