RS Shivmurti

वाराणसी में केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन

खबर को शेयर करे

शिवम तिवारी विक्कू।वाराणसी, महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ के सभागार में कल शाम केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

RS Shivmurti

इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, वाराणसी के महापौर श्री अशोक तिवारी, महासभा के संरक्षक पण्डित सतीश चन्द्र मिश्र, अध्यक्ष पण्डित नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, महामंत्री पण्डित चेल्ला शास्त्री, श्रीराम द्विवेदी, डॉ. के एन पाण्डेय समेत कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान समाज की एकजुटता और विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ताओं ने समाज के उत्थान में ब्राह्मणों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और युवाओं को जागरूक करने की अपील की। सभी वक्ताओं ने मिलकर समाज के प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया।समारोह के अंत में, समाज बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई। आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे और सभा को सफल बनाने में योगदान दिया।

इसे भी पढ़े -  सीटी बजाने पर होगी सुरक्षा: पुलिस है आपकी दोस्त
Jamuna college
Aditya