RS Shivmurti

विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा कुल 04 अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

खबर को शेयर करे

वाराणसी। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा कुल 04 अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वार्ड- नगवां के अंतर्गत विजय सिंह द्वारा मारुति नगर में लगभग 1600 वर्ग फीट में निर्मित भूतल के निर्माण पर फिनिशिंग का कार्य पाए जाने पर स्थल को सील कर थाना लंका की अभिरक्षा में दिया गया l

उक्त के क्रम में 3 पुराने सील को सुदृढ़ किया गया जो की निम्नवत है –
👉वार्ड- नगवां के अंतर्गत मारुति नगर कॉलोनी में श्री गोविंद सिंह पुत्र श्री शशि करण सिंह जिनके निर्माण को विगत दिनों सील किया गया था सील का उल्लंघन कर निर्माण कार्य गतिमान पाया गया। तत्काल प्रभाव से सील सुदृढ़ करते हुए थाना लंका में एफआईआर दर्ज कराने हेतु तहरीर प्रेषित की गयी है l

👉वार्ड- नगवां के अंतर्गत मारुति नगर कॉलोनी में श्री वीरेंद्र यादव पुत्र श्री रामराज यादव जिनके निर्माण को विगत दिनों सील किया गया था सील का उल्लंघन कर निर्माण कार्य गतिमान पाया गया। तत्काल प्रभाव से सील सुदृढ़ करते हुए थाना लंका में एफआईआर दर्ज कराने हेतु तहरीर प्रेषित की गयी है l

👉वार्ड- नगवां के अंतर्गत मुरारी चौक, सामने घाट मुख्य मार्ग पर श्री शिव प्रकाश यादव द्वारा जी +1 का निर्माण (जो पूर्व में बंद था) पुन: कार्य प्रारंभ पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से स्थल को सील करते हुए थाना लंका की पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।

मौके पर, जोनल अधिकारी प्रमोद तिवती, अवर अभियन्ता आर0 के0 सिंह एवं प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे l

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का किया शुभारंभ-
Jamuna college
Aditya