RS Shivmurti

अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-3,वार्ड- दशाश्वमेध की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

RS Shivmurti

वार्ड-दशाश्वमेध के अन्तर्गत अशोक कुमार गुप्ता द्वारा मौजा- मेंहदीगंज जिला-वाराणसी में लगभग 1700 वर्गफीट में भूतल पर किए गए अनाधिकृत रूप से निर्माण कराये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत पक्ष द्वारा लगातार कार्य किये जाने पर आज दिनांक 08-04-2025 को भवन को सील कर दिया गया l

मौके पर जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश उपस्थित रहे ।

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

इसे भी पढ़े -  बरेका गुमटी बाजार गेट पर गार्ड रूम सील, व्यापार मंडल का विरोध असफल
Jamuna college
Aditya