पर्यावरण विद, गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधारोपण के तहत् आज कन्दवा के खेल मैदान में तालाब के किनारे नगर निगम सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा वृहद रूप से पौध रोपण हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के उप सभापति नर्सिग दास जी थे , अध्यक्षता श्री राजेश्वर बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन ने की , नगर निगम पार्षदगण,साथ में गंगा समग्र के युवा वाहिनी के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह पटेल ( चिंटू) ,पार्षद विनीत सिंह, सुरेश पटेल, राजीव पटेल, श्याम भूषण शर्मा, सहित स्थानीय लोगों ने पौधारोपण कर संरक्षण की शपथ ली मुख्य अतिथि एवं श्री राजेश्वर बेलापुरकर कमांडेंट 95बटालियन,नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर कृष्ण चन्द जी,जिला पशुधन अधिकारी आदि सभी ने मिलकर अपने अपने मां पिता के नाम हरिशंकरी का रोपण कर पौधे लगवाये नगर निगम के माली गण के साथ प्रवीण सिंह की 95 बटालियन सीआरपीएफ की पूरी टीम ने जम कर पौध रोपण किया, सृजन संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल सिंह जी ने सभी लोगों को शपथ दिलवा कर लोगों को जागरूक किया l
🙏🏻आभार 🙏🏻