RS Shivmurti

होली में छलका शराब का रंग: वाराणसी में 25 करोड़ की बिक्री, 20% की बढ़ोतरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी में इस बार होली से पहले शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमानतः शहर में होली के पूर्व शराब की खरीददारी ने 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक है।

RS Shivmurti

शराब के ठेकों पर होली से पहले ही लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। अनुमान है कि लोगों ने जमकर शराब खरीदी, जिससे बिक्री में भारी इजाफा हुआ। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, इस बार प्रीमियम ब्रांड्स की भी अधिक मांग रही।

विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारों पर शराब की खपत सामान्य दिनों की तुलना में बढ़ जाती है। इसके पीछे सामाजिक मेलजोल और दोस्तों-रिश्तेदारों संग जश्न मनाने की परंपरा बड़ी वजह मानी जा रही है। हालांकि, प्रशासन ने शराब के अत्यधिक सेवन से होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी।

होली के जश्न में शराब का यह रंग कितना असर डालेगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन बिक्री के आंकड़े यह स्पष्ट करते हैं कि इस बार वाराणसी में होली का खुमार और भी ज्यादा चढ़ा।

इसे भी पढ़े -  कार का स्टेयरिंग जाम होने से वृद्धा आई चपेट में घायल
Jamuna college
Aditya