RS Shivmurti

वाराणसी के खोजवा मोहल्ले के छह मित्रों की पिकनिक में दुखद घटना: झरने में डूबने से एक की मौत

खबर को शेयर करे

वाराणसी के खोजवा मोहल्ले से आए 50 वर्षीय दिलीप गुप्ता, 40 वर्षीय अमित पटेल, 52 वर्षीय रजिन्द्र वर्मा, 60 वर्षीय वीरेंद्र सिंह, 60 वर्षीय विज्जू जायसवाल और 58 वर्षीय आनंद गुप्ता पिकनिक मनाने के लिए भलदरिया स्थित बैजू बाबा आश्रम के सामने झरने पर पहुंचे थे। पिकनिक का माहौल खुशनुमा था, और सभी दोस्त भोजन बनाने की तैयारी में जुट गए थे।

पिकनिक के दौरान वीरेंद्र सिंह और आनंद गुप्ता झरने में स्नान करने के लिए चले गए, जबकि बाकी साथी मंदिर के पास भोजन बनाने लगे। इस बीच अचानक झरने में पानी का बहाव तेज हो गया। इस तेज बहाव की चपेट में आकर स्नान कर रहे सोनभद्र से आए दर्जन भर महिलाएं, पुरुष और बच्चे बहने लगे। इस स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों और बैजू बाबा आश्रम के पुजारी रामकृत बाबा ने तेजी से प्रतिक्रिया दी और बह रहे लोगों को किसी तरह बचा लिया।

हालांकि, इस हादसे में आनंद गुप्ता का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में बहते हुए एक चट्टान से नीचे गिर गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा की गई खोजबीन में आनंद गुप्ता का शव एक चट्टान के पास फंसा हुआ बरामद किया गया। इस दुखद हादसे ने पिकनिक का माहौल पूरी तरह से बदल दिया और सभी के चेहरों पर उदासी छा गई।

इसे भी पढ़े -  आजमगढ़ में अखिलेश की रैली में हंगामा
Jamuna college
Aditya