सावन के पहले सोमवार को काशी में कांवड़ियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने 60 घंटे का नो व्हीकल जोन प्लान लागू किया है, जो शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक रहेगा। इस दौरान चांदपुर चौराहे से मोहनसराय और मैदागिन-गोदौलिया मार्ग समेत कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी।
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सावन के लिए हर शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक रूट डायवर्जन भी जारी किया है। प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित होगी।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने अपील की है कि लोग डायवर्जन प्लान का पालन करें। शहर में 60 घंटे का नो व्हीकल जोन कई मार्गों पर लागू रहेगा, जिसमें बेनिया से गोदौलिया, गुरुबाग से लक्सा, पियरी से बेनिया, ब्रॉडवे से सोनारपुरा, और सूजाबाद से मैदागिन शामिल हैं। पुलिस से सहयोग करने की अपील की गई है।