वाराणसी।
रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी इलाके में पुलिस ने गुरुवार को अवैध कॉल सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से करीब 30–32 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह कॉल सेंटर साइबर ठगी के लिए संचालित किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कॉल सेंटर लंबे समय से सक्रिय था और यहां से देशभर के लोगों को टारगेट बनाकर ठगी की जा रही थी। कॉल सेंटर के कर्मचारी फर्जी कॉल कर लोगों को आकर्षक ऑफर, लोन स्वीकृति, इनाम जीतने और बीमा पॉलिसी जैसी योजनाओं का झांसा देकर उनके बैंक अकाउंट की गोपनीय जानकारी हासिल करते थे। इसके बाद खातों से बड़ी रकम उड़ाई जाती थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस को कॉल सेंटर से दर्जनों कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन मिले हैं। इन सभी उपकरणों को जब्त कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और अलग-अलग टीमों में बंटकर लोगों को कॉल करता था।
डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। उनसे यह जानकारी जुटाई जाएगी कि इस अवैध कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड कौन है और नेटवर्क कितने बड़े स्तर पर फैला हुआ है। पुलिस ने कई संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच साइबर विशेषज्ञों की मदद से कराई जाएगी।
स्थानीय पुलिस टीम के साथ साइबर सेल भी इस कार्रवाई में शामिल रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर मुख्य संचालकों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है।
