RS Shivmurti

ट्रक चालक व परिचालक पर फायरिंग करने वाले फरार पच्चीस हजार के इनामिया मनीष सिंह तारापुर टिकरी को रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी -रोहनिया पुलिस ने बीते अगस्त माह में खुशीपुर स्थित आदर्श ढाबा के पास खड़े ट्रक पर कई राउंड फायरिंग करने वाले फरार पच्चीस हजार के इनामिया मनीष कुमार सिंह 34 वर्ष निवासी तारापुर टिकरी थाना चितईपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि बीते 8 अगस्त 2024 की शाम को मै व गोलू यादव,महेश यादव,पुनवासी तथा रानू पाण्डेय सभी एक साथ मिलकर दारू पीकर पार्टी किया उसके बाद हम लोगो ने लूट की योजना बनाकर भदवर हाईवे पर आए और सड़क के किनारे खड़ी ट्रको को देखकर मै व गोलू यादव आदर्श ढाबा ग्राम खुशीपुर के पास सबसे आगे खड़ी ट्रक के पास आए और ट्रक चालक से रुपये मांगे ट्रक ड्राइवर द्वारा विरोध करने पर गोलू यादव अपने पास रखी तमंचे से ट्रक ड्राइवर को जान से मारने की नियत से उसके ऊपर फायर कर दिया जिसमे ड्राइवर बच गया तभी तभी ड्राइवर व कन्डेक्टर ट्रक से उतर कर भागने लगे तब हम लोग पकड़े जाने की डर से भागने लगे भागते समय गोलू यादव ने कई राउन्ड हवाई फायर किया उसके बाद हम लोग छिप गए फिर लगभग एक महीने बाद 4 सितंबर 2024 को रात में अवलेशपुर मे बीयर की दुकान के पास फिर हम सभी पांचो लोग इकट्ठा हुए और हम सभी ने बीयर पिया और पास के दुकान से सिगरेट लिया उसमे भी दुकानदार द्वारा सिगरेट का पैसा मांगा गया तो फिर दुकानदार से हम लोगो का विवाद हुआ और फिर गोलू यादव अपने पास रखी पिस्टल से दुकानदार के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमे दुकानदार बच गया सड़क पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और आपस पास के दुकानदार डर के कारण अपनी अपनी दुकान बन्द करने लगे फिर मै बुलेट से गोलू यादव को साथ लेकर गाँव की तरफ भाग गया।बाद मे मेरे सभी साथी पकड़े गए मै डर से शहर के बाहर चला गया था आज घर वालो की याद आयी तो चला आया।इसी लिए मै डर कर घर से बाहर नहीं निकल रहा था कि कहीं पुलिस मुझको पकड़ न ले।फरार इनामिया की गिरफ्तारी तारापुर टिकरी रोड थाना चितईपुर से हुई है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रुप से प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विवेक कुमार शुक्ला,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी अखरी अवनीश कुमार मिश्र,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी भदवर राज दर्पण तिवारी,उप निरीक्षक अमित सिंह,हेड कांस्टेबल चन्द्रदीप मौर्या,हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गिरधर गोपाल ने किया कालिया नाग के घमंड का मान मर्दन, लक्खा मेला में उमड़े आस्थावान
Jamuna college
Aditya