वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जब रोडवेज के कंडक्टर कमलेश कुमार भारती (32) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब प्रयागराज की ओर जा रही एक लोकल पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजर रही थी। पुलिस को मौके पर पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में लिया और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान करने में सफलता प्राप्त की।
कमलेश मिर्जापुर के कछवां क्षेत्र के बोतवां गांव के निवासी थे और चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी नेहा निगम और दो बच्चे, 10 वर्षीय अंशिका और 7 वर्षीय अंशुमन हैं। कमलेश की आत्महत्या की खबर से उनकी मां देवराजी देवी और पत्नी नेहा गहरे सदमे में आ गईं और बेसुध हो गईं।
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि कमलेश पिछले दो-तीन दिनों से अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे और हाल ही में उनका पत्नी से किसी मुद्दे पर विवाद हुआ था। कमलेश को अपने पिता राम प्रसाद की मृत्यु के बाद आश्रित कोटे के तहत नौकरी मिली थी, लेकिन पारिवारिक तनाव के चलते उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।