शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा “सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा” के अंतर्गत निकाली गयी जागरूकता रैली

खबर को शेयर करे

धानापुर कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा “सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा” के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुभाष राम ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को रवाना किया । स्वयं सेवकों ने स्लोगन लिखे पोस्टर तथा बैनर के साथ रैली निकालकर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। स्वयं सेवकों ने आम जन को बताया कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। स्वयं सेवकों ने रैली के दौरान लोगों से अपील किया कि तेज गति से वाहन न चलाएं,किसी प्रकार के स्टंट करने से बचें,गलत दिशा में वाहन न चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें,शराब पीकर व नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें जिससे सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को कम किया जा सके तथा सड़क पर चलने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार द्वारा सभी शिक्षक,कर्मचारी,छात्रों और आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर प्रोफेसर डी बी सिंह, डॉ. किरन यादव,डॉ. पूनम निर्मल,डॉ. प्रदीप वर्मा,डॉ. रीना सिंह,डॉ. मिथलेश कुमार,दिनेश तथा सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहें।

रिपोर्ट अवधेश राय धीना चंदौली

इसे भी पढ़े -  सैयदराजा में नागेश्वरी इंटरप्राइजेज का उद्घाटन: NISCO इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम की शुरुआत