वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा कैट ओवरब्रिज पर 4 सितंबर 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, शिवदासपुर निवासी आशीष कुमार पुत्र अक्ष्यवार राम अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल को परिजनों की मदद से ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण आशीष कुमार को बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है तथा अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और लोग सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।