


UPSSSC अध्यक्ष बनाए गए~~~~~
रिटायर्ड आईपीएस अफसर एसएन साबत को योगी सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का चेयरमैन बनाया है। साबत 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। 2019 में हुए अर्ध कुम्भ की कमान साबत को ही सौंपी गई थी। वो बतौर एडीजी ज़ोन प्रयागराज में तैनात थे। लखनऊ ज़ोन के एडीजी ज़ोन, पावर कॉर्पोरेशन के डीजी और जेल महकमे के डीजी भी रहे हैं। मिर्ज़ापुर और वाराणसी के डीआईजी भी रहे। उग्रवाद और नक्सलवाद के खात्मे के लिए उन्होंने अभियान चलाया था।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में बीते 6 महीने से अध्यक्ष का पद रिक्त था। आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने इस्तीफा दे दिया था। अब एसएन साबत यूपी में होने वाली सरकार भर्तियों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
