


सिर कुचलकर मारा गया, खुद के गेस्ट हाउस में मिली लाश~~~~
कासगंज में रिटायर्ड एडीएम की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। गेस्ट हाउस में टीनशेड के नीचे उनका शव मिला। उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है, वह अकेले ही यहां रह रहे थे। सुबह नौकर पहुंचा तो खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
घटना मंगलवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप के सिर में चोट के निशान मिले हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। उनके नौकर से पूछताछ की जा रही है।
