RS Shivmurti

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना हेतु अतिथि प्रवक्ता / व्यख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता

खबर को शेयर करे

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना हेतु अतिथि प्रवक्ता / व्यख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 05.08.2024 तक माहात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 तक सम्पर्क कर सकते हैं

व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान रुपये 2000 देय होंगे तथा व्याख्यान अवधि 90 मिनट होगी

वाराणसी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं हेतु यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी०, नीट एवं जे०ई०ई०, की कक्षायें वित्तीय वर्ष 2024-25 में 01 जुलाई से संचालित की जा चुकी हैं। कोर्स के अनुसार अध्यापन कार्य हेतु अतिथि प्रवक्ता / व्यख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है। विषयवार विवरण निम्नवत् है:- इतिहास- प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, आधुनिक इतिहास, आर्ट एवं कल्चर, भूगोल, भारतीय राज्य व्यवस्था, अर्थशास्त्र, अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध, आंतरिक सुरक्षा, नैतिक शास्त्र, पर्यावरण एवं आपदा प्रबन्धन विज्ञान, उत्तर प्रदेश विशेष तथ्य, समसामायिकी, सीसैट तथा नीट / जे०ई०ई हेतु भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान।

योजनान्तर्गत यू०पी०एस०सी० / यू०पी०पी०एस०सी०, जे०ई०ई० एवं नीट की कोचिंग हेतु योग्य अनुभवी एवं प्रोफेशनल व्याख्याताओं की सेवायें चयन समिति की अनुशंसा से प्ररीक्षण व्याख्यान / ट्रायल लेक्चर के उपरान्त जिला समिति द्वारा सूचीबद्ध किया जायेगा। व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान 2000 / – कार्मिक अनुभाग के शासनादेश दिनांक 03.09.2014 के अनुरूप मानदेय का भुगनात किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। एक अतिथि प्रवक्ता को प्रतिमाह अधिकतम 30 व्याख्यान तक अनुमन्य होगें।

उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में अध्यापन कार्य हेतु इच्छुक विषय विशेषज्ञ अपना आवेदन पत्र / सी०वी०, अनुभव प्रमाण पत्र एवं सुसंगत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 05.08.2024 तक माहात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 तक सम्पर्क कर सकते है, साथ ही उपरोक्त विषयक जानकारी हेतु योजना के कोर्स को–आर्डिनेटर श्री सूर्य प्रताप सिंह, मोबाइल नम्बर:- 8004014515 से सम्पर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  यूपी की 14 सीटों पर आज मतदान
Jamuna college
Aditya