RS Shivmurti

एमिटी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के प्रोफेसर राजीव द्विवेदी की शायरी की किताब ‘मेरा यार नशा’ का विमोचन

खबर को शेयर करे

18 नवम्बर 2024, ग्वालियर – एमिटी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के मैनेजमेंट विभाग के अध्यक्ष और स्टूडेंट्स वेलफेयर के एसोसिएट डीन, प्रोफेसर राजीव द्विवेदी की शे’र ओ शायरी की किताब ‘मेरा यार नशा’ का विमोचन पिलग्रिम्स पब्लिशिंग हाउस परिसर में हुआ। इस मौके पर प्रबंध शास्त्र विभाग, बीएचयू के डीन प्रोफेसर सुशील दूबे, काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के ट्रस्टी पंडित दीपक मालवीय और प्रोफेसर राजीव द्विवेदी ने इस विशेष अवसर पर अपने विचार साझा किए।

RS Shivmurti

किताब में पेश की गई शायरी युवा वर्ग के बीच सृजनात्मकता और भावनाओं का गहरा संदेश देती है। विमोचन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस किताब की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह शायरी का संग्रह पाठकों को नई सोच और प्रेरणा देगा।

इसे भी पढ़े -  बिहार में 935 ट्रेनी सिपाहियों का धरना: जहरीला खाना दिए जाने का आरोप
Jamuna college
Aditya