RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा “गोकर्ण अक्रॉस भारत” का विमोचन समारोह

खबर को शेयर करे

वाराणसी(सोनाली पटवा) 11 सितंबर 2024 – वाराणसी के सूर्या होटल में आज शाम 6 बजे प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री नितिन गोकर्ण द्वारा लिखित पुस्तक “गोकर्ण अक्रॉस भारत” का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वैदिक मंगलाचरण से हुआ, जिसके बाद श्री नितिन रमेश गोकर्ण, श्रीमती श्रीला गोकर्ण, पद्मश्री डॉ के.के. त्रिपाठी, प्रो. राणा पी.बी. सिंह, और प्रो. गोपबन्धु मिश्रा ने मंच की शोभा बढ़ाई। मंचासीन अतिथियों का शाल और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

RS Shivmurti

श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने अपनी पुस्तक “गोकर्ण अक्रॉस भारत” का विमोचन किया। पुस्तक में उन्होंने गोकर्ण से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं को चित्रों और प्रमाणों सहित विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया है। यह उनकी गोकर्ण के प्रति श्रद्धा और निष्ठा का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने इस पवित्र स्थल के महत्व को दर्शाया है।

समारोह में प्रमुख अतिथियों में श्री कौशल राज शर्मा, श्री पीयूष मोर्डिया, श्री एस. राज लिंगम, श्री मोहित अग्रवाल, वाइस चांसलर काशी हिंदू विश्वविद्यालय, श्री शम्भू कुमार, श्री पुलकित गर्ग, श्री अक्षत वर्मा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, प्रमुख मंदिरों के महंत और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसे भी पढ़े -  भारतीय विराट कुश्ती दंगल में बरेका पहलवानों ने दिखाया दमखम
Jamuna college
Aditya