RS Shivmurti

किसान संवाद सम्मेलन में पहुंचे के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने वितरण किया निमंत्रण कार्ड

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। मेंहदीगंज (मिर्जामुराद) रिंग रोड के किनारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 18 जून को होने वाले “किसान संवाद सम्मलेन” में पहुंचे के लिए रविवार को काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेंहदीगंज गांव में ढोल-नगाड़े के साथ पूरे गांव में पैदल भम्रण कर किसानों को पहुंचे के लिए निमंत्रण कार्ड वितरण किया।वही सभी किसानों महिला पुरुषों को किसान सवांद सम्मेलन में पहुंचकर मोदी जी को सुनने के लिए आग्रह किया।किसानो को क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 18 जून को ही प्रधानमंत्री किसान सवांद सम्मेलन में मेंहदीगंज के धरती से ही सत्रहवीं किश्त को किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।जिसको लेकर आप अभी सम्मेलन में ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचकर प्रधानमंत्री जी का स्वागत करें।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नही रहे लोकतंत्र रक्षक सेनानीरह गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने की आस
Jamuna college
Aditya