RS Shivmurti

राज्य निर्यात पुरस्कार योजना हेतु जनपद के निर्यातकों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के संबंध में

खबर को शेयर करे

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गयी है

RS Shivmurti

आवेदन हेतु निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो में पंजीकरण के साथ पिछले 2 वर्ष में प्रत्येक वर्ष 30 लाख से ऊपर का निर्यात होना चाहिये

वाराणसी। राज्य निर्यात पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 हेतु जनपद के निर्यातकों से आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा दिनांक 30.06.2024 तक निर्धारित की गयी है। प्रार्थना-पत्र देने हेतु वही निर्यातक कम्पनियां / इकाईयां पात्र होंगी जिनका निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो में पंजीकरण होगा तथा गत दो वर्षों में कम से कम रु० 30.00 लाख का प्रत्येक वर्ष अलग-अलग निर्यात रहा हो। जिसकी पुष्टि हेतु सी०ए०/ बैंक से प्राप्त प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। अतः जनपद के समस्त निर्यातकों को सूचित किया जाता है कि वे अपना आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ दिनांक 30.06.2024 तक कार्यालय- उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा वाराणसी में प्रस्तुत करने का कष्ट करें एवं योजना का विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरों, उ०प्र० की वेबसाईट – http://www.epbupindia.com पर उपलब्ध है, जिसे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा, वाराणसी से भी प्राप्त किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  श्रमिक संगठन ने मजदूरी भुगतान को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
Jamuna college
Aditya