


अस्पतालों में आ रहे डेंगू के संदिग्ध मरीज

वाराणसी । नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जनपद में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते जनता परेशान है। जलजमाव और गंदगी के कारण डेंगू व अन्य मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहीं भी न तो एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है और न ही फॉगिंग की जा रही है। प्रमुख अस्पतालों के साथ ही निजी चिकित्सालयों में भी डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसको देखते हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है।
नगर निगम की निष्क्रियता से जनता में आक्रोश
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम मच्छर उन्मूलन को लेकर गंभीर नहीं है और न ही फॉगिंग कराया जा रहा है। मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जनता में नगर निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जनता का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मिलकर डेंगू की रोकथाम के लिए जल्द से जल्द फॉगिंग वे एंटी लार्वा का छिड़काव कराए, जिससे इस समस्या से निजात मिल सके।
डीडीयू अस्पताल में बना 18 बेड का डेंगू वार्ड
डीडीयू अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.बृजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के प्रथम तल पर मेडिकल वार्ड के समीप डेंगू वार्ड बनाया गया है। जिसमें 18 बेड की व्यवस्था के साथ ही दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कहा कि 3 मार्च सोमवार को मेरे द्वारा डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया गया। वहां तैनात कर्मचारियों को मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के साथ ही वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिया गया।