RS Shivmurti

काशी द्वार योजना को रद्द कराने और अमूल प्लांट में स्थानीय लोगों की भर्ती के लिए लोकसभा में उठाऊँगी आवाज़: प्रिया सरोज

खबर को शेयर करे

समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक और अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित सांसद ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

RS Shivmurti

वाराणसी: रविवार को पिंडरा विधानसभा के बसनी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लोकसभा चुनाव के बाद समीक्षा बैठक और अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मछलीशहर की नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

RS Shivmurti

उन्होंने कहा कि वह काशी द्वार योजना को रद्द कराने के लिए लोकसभा में आवाज़ उठाएँगी। इसके अलावा, अमूल प्लांट में स्थानीय लोगों की भर्ती के लिए भी लोकसभा में प्रयास करेंगी। उन्होंने वादा किया कि वह बिजली, पानी, और सड़क जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगी।

प्रिया सरोज ने कहा कि मछलीशहर उनका संसदीय क्षेत्र है, जिसमें पिंडरा विधानसभा भी शामिल है, और पिंडरा में उनका घर भी है। इस कारण से उनका क्षेत्र के लोगों से सिर्फ़ राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्ता भी है। उन्होंने कहा, “मैं आपकी बेटी और बहन हूँ। आप मुझसे अधिकारपूर्वक अपना काम करवा सकते हैं। आपकी पीड़ा सुनने के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ।”

इसे भी पढ़े -  मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम: पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
Jamuna college
Aditya