बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र पनियरा गांव में किसानों से लेंगे कृषि कार्य का अनुभव
राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जक्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को प्राचार्य डॉ संतोष सिंह ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम बीएससी (ऑनर्स ) एग्रीकल्चर सप्तम सेमेस्टर के लिए संचालित किया जाता है जिसमें छात्र-छात्राएं किसानों से कृषि संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे एवं किसानों से कृषि संबंधित सूचनाओं का संग्रह करेंगे। जिसके लिए पनियरा गांव को चयनित किया गया है जिसमें छात्र छात्राए लगातार तीन माह तक कृषि के बारे में किसानों से अनुभव लेंगे। इस अवसर पर संयोजक डॉक्टर अवनीश चंद्र , वेदप्रकाश गुप्ता, डॉक्टर कैलाश राम ,डॉ आभा गुप्ता, शशिप्रभा गौतम एवं डॉक्टर कैरोकांत उजाला इत्यादि उपस्थित रहे ।