RS Shivmurti

दिल्ली: हाथरस सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मीतई गांव के पास अलीगढ़ बाईपास पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है।

RS Shivmurti

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है, और सरकार द्वारा इस घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत सहायता की पहल की गई है।

यह दुर्घटना अलीगढ़ बाईपास के मीतई गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को टक्कर मार दी। प्रशासनिक अधिकारी और राहत टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों में जुट गई हैं, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी:आकाशीय बिजली से 2 मछुआरो की मौत
Jamuna college
Aditya