वाराणसी – यूपी पुलिस सिपाही सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का पुनः आयोजन 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। वाराणसी में इसे लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं, जहां 80 सेंटरों पर कुल 3.39 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
परीक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही, ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम, डॉयल 112, हर समय सेंटरों के पास तैनात रहेगी।
पुलिस कमिश्नर ने सभी जोन के डीसीपी को निर्देश दिया है कि हर सेंटर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और महिला-पुरुष कर्मी तैनात रहें। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे हर हाल में काम करते रहने चाहिए। इसके साथ ही, परिवहन व्यवस्था पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई है ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके और अराजकता न फैले।
वाराणसी के काशी जोन में सर्वाधिक 53 केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रति पाली 22,848 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, वरुणा जोन में 17 और गोमती जोन में 10 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर पाली में 33,984 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।