सभागार में दी गई अधिकारियों को प्रशिक्षण, अपर सचिव की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा लंबित वादों के शीघ्र और प्रभावी निस्तारण के लिए ऑनलाइन लीगल केश मैनेजमेंट सिस्टम (एलसीएमएस) लागू करने की तैयारी है। इसके तहत शुक्रवार को प्राधिकरण सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर सचिव श्री गुडाकेश शर्मा ने की।
एलसीएमएस के माध्यम से अब विकास प्राधिकरण लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करेगा। यह प्रणाली विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों की नेक्स्ट हियरिंग डेट को ऑटो-अपडेट करेगी और संबंधित अधिकारियों को एसएमएस के जरिए सूचित करेगी। इसके साथ ही इसे माननीय हाईकोर्ट की वेबसाइट से जोड़ा गया है, जिससे केस ट्रैकिंग प्रक्रिया और अधिक सुगम होगी। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी विधि देवचन राम, विधि अधिकारी सुरेश भारती और दिनेश जी ला मैनेजर सुरेश कुमार मौर्या व विनय शर्मा उपस्थित रहे। अधिकारियों को बताया गया कि इस सॉफ़्टवेयर के जरिए सभी केस समयबद्ध तरीके से देखे जाएंगे और कार्यक्षमता में सुधार होगा। अपर सचिव श्री गुडाकेश शर्मा ने बताया कि इस सॉफ़्टवेयर के उपयोग से प्राधिकरण में लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी और न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकेगा। उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश के तहत यह कदम उठाया गया है, जो प्राधिकरण की पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाने में सहायक होगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राधिकरण के अधिकारियों को डिजिटल प्रणाली के माध्यम से न्यायालयीय कार्यों की सुगमता और प्रभावी संचालन से अवगत कराना था। प्रशिक्षण के दौरान सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने और इसके बेहतर उपयोग पर चर्चा की गई।