हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, बुलेट सवार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

खबर को शेयर करे

वाराणसी, मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मडौली निवासी राजकुमार (पुत्र मोहनलाल गोंड, उम्र लगभग 50 वर्ष) दिनांक 20 मई 2025 को सुबह लगभग 9:30 बजे अपने घर से रोज़गार के सिलसिले में निकले थे। रास्ते में मडौली के पास होटल रेडियास के समीप, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बुलेट सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने उन्हें नेवादा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बीती रात्रि उनकी मृत्यु हो गई।

लोहता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बुलेट सवार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा की गयी समीक्षा बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश