RS Shivmurti

नई सोच और उत्कृष्ट कार्य के जरिए अपने गांव को चमका रहे हैं प्रधान

खबर को शेयर करे

राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीपापुर के प्रधान संतोष यादव ने अपने नई सोच और उत्कृष्ट कार्यो से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।ग्राम प्रधान ने अपनी नई सोच से विद्यालय का जहां कायाकल्प किया और साथ ही बच्चों को खेलने हेतु एक बड़े खेल मैदान का निर्माण भी कराया और अपने ग्राम पंचायत में मॉडल विद्यालय बनाने के साथ-साथ युवा प्रधान ने मॉडल पंचायत भवन भी बनवाने का कार्य किया।जिसकी सराहना क्षेत्र के आसपास के लोगों के द्वारा किया जा रहा है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सीएम योगी ने काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
Jamuna college
Aditya