RS Shivmurti

बनारस के नए भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

78 ने किया था नामांकन, जिलाध्यक्ष की घोषणा बाद में होगी
~~~~~
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज भाजपा को नया महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के रूप में मिला। प्रदीप पहले भी महानगर की कमान संभाल चुके हैं। जिलाध्यक्ष की घोषणा बाद में होगी। वाराणसी महानगर अध्यक्ष पद के लिए 78 कार्यकर्ताओं ने नामांकन किए थे। महानगर के चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल की मौजूदगी में नए महानगर अध्यक्ष की घोषणा होगी। वर्तमान अध्यक्ष विद्यासागर राय का कार्यकाल समाप्त चुका है।

RS Shivmurti

महानगर के लिए 78 ने किया है आवेदन

महानगर अध्यक्ष पद के लिए अशोक चौरसिया, नवरतन राठी, मधुकर चित्रांश, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, अभिषेक मिश्रा, वैभव कपूर, राकेश शर्मा, अमित राय, राजेश त्रिवेदी, आत्माविशेश्वर, हरि केशरी, प्रदीप अग्रहरि समेत कुल 7 8 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इसे भी पढ़े -  आकर्षण का केंद्र बना पांडेयपुर का होलिका दहन
Jamuna college
Aditya