चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नागनपुर गांव के समीप शनिवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना में तीन अज्ञात बदमाशों ने यूनियन बैंक के मिनी शाखा संचालक सुनील से करीब 4 लाख रुपये लूट लिए। सुनील ने यह रकम यूनियन बैंक से निकालकर वापस लौटते समय अपने पास रखी थी।
घटना के बाद सुनील ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच शुरू कर दी है। मामले पर सीओ रघुराज का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
सीओ रघुराज ने यह भी बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। प्राप्त तहरीर के आधार पर जल्द ही इस लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।