RS Shivmurti

जाम के लिए जिम्मेदार होंगे थानेदार

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

30,324 लोगो को पुलिस ने किया पाबंद

वाराणसी- पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार रात अपने कैंप कार्यालय पर अपराध समीक्षा बैठक की। मातहतों को ट्रैफिक संचालन, मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए। कहा कि जाम के लिए संबंधित थानेदार जिम्मेदार होंगे। उन पर कार्रवाई भी होगी। जाम वाले प्वाइंट चिह्नित कर अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाए।
सीपी ने कहा कि जनता से दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। थाना क्षेत्र के टॉप-10 और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर कार्रवाई, महिला अपराधों में त्वरित कार्रवाई, लंबित विवेचना का तेज गति से निस्तारण हो। पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखें। श्री काशी विश्वनाथ धाम एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई को कहा। चोरी पर रोकथाम, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  पड़ाव-रामनगर सिक्स लेन, ये घरौंदे नही टूटे हैं, टूटी हैं उम्मीदें
Jamuna college
Aditya