RS Shivmurti

थाना सुरेरी व स्वाट टीम ने लूट कांड का किया सफल अनावरण, 4 अपराधी गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत सुरेरी थाना पुलिस और स्वाट टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। दिनांक 03 फरवरी 2025 को सुरेरी थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे राका गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

RS Shivmurti

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:

  1. शिवम चौबे (19 वर्ष) – निवासी निबी बौरी बोझ, थाना दुर्गागंज, भदोही।
  2. विनय मिश्रा (19 वर्ष) – निवासी निबी बौरी बोझ, थाना दुर्गागंज, भदोही।
  3. अर्पित (18 वर्ष) – निवासी छनौरा पट्टी बेजाव, थाना सुरियावाँ, भदोही।
  4. विजय बिन्द (20 वर्ष) – निवासी बरामदपुर, थाना सरायममरेज, प्रयागराज।

बरामदगी:

  • लूट के कुल ₹11,600
  • एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस
  • एक पल्सर मोटरसाइकिल (UP70GV5012)
  • एक झपटमारी का मोबाइल

आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहे हैं। शिवम चौबे पर 392, 411, 420, 304, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विनय मिश्रा, अर्पित और विजय बिंद पर भी 420, 304, 317 बीएनएस जैसी धाराओं के तहत केस पंजीकृत हैं।

पुलिस टीम:

इस अभियान में स्वाट प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, सुरेरी थानाध्यक्ष सुनील वर्मा समेत कुल 15 पुलिसकर्मी शामिल थे।

गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  उ.प्र. विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर संघ के सदस्यों का विदाई समारोह आयोजित
Jamuna college
Aditya