थाना इज्जतनगर, बरेली पुलिस ने एक सफल मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी अपराधी हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। हरपाल, जो कि केन्द्रीय कारागार से फरार हो गया था, को थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबोचा।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस और 01 स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त ने भागने की कोशिश की, लेकिन इज्जतनगर पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया।
हरपाल के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की कार्यवाही जारी है।