magbo system

थानाध्यक्ष कपसेठी ने सर्वोदय इंटर कॉलेज परिसर में नये कानून के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती जोन अंतर्गत थाना कपसेठी द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 के तहत सर्वोदय इंटर कॉलेज लखनसेनपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ कार्यक्रम में थाना प्रभारी कपसेठी एस.आर गौतम,उप निरीक्षक विनय कुमार प्रजापति तथा उप निरीक्षक (महिला) मेघा सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को एक जुलाई 2024 से लागू नये आपराधिक कानूनों की जानकारी दी।

अधिकारियों ने छात्रों को नए कानूनों की प्रमुख विशेषताएं जैसे ज़ीरो एफआईआर,ई-एफआईआर,महिला एवं बाल संरक्षण के प्रावधान, साइबर अपराध की रोकथाम जैसे विषयों पर विस्तार से बताया। साथ ही इन कानूनों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने की अपील भी की गई।

थाना प्रभारी एस.आर. गौतम ने कहा कि नए कानून आम जनता के अधिकारों को मजबूत करने के लिए बनाए गए हैं। प्रत्येक नागरिक को इन कानूनों की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे अपने अधिकारों की सुरक्षा कर सकें।

प्रधानाचार्य आनंद कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को कानून की समझ विकसित होती है और वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं।

वही उक्त कालेज के प्रबंधक शिवमोहन पटेल ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से नए कानूनों की जानकारी छात्र छात्राओं को होना जरूरी हैं।

कार्यक्रम में कालिका बारा चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह,धवकलगंज चौकी प्रभारी विनय कुमार प्रजापति,उप निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी,उप निरीक्षक शशांक राय,विद्यालय के प्रबंधक शिवमोहन पटेल, सह प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा,प्रधानाचार्य आनंद कुमार सिंह, शिक्षिका कविता सिंह, प्रियंका मौर्या सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार शर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

खबर को शेयर करे