
थाना चील्ह क्षेत्र के टेढ़वा व गोबरहा में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा चैन स्नैचिंग की घटनाओं के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0 110/2025 व 111/2025 धारा 134 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” के निर्देश पर महिला सुरक्षा व जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना चील्ह, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर आज दिनांक 12.05.2025 को ग्राम सेमरा ट्यूबेल खंडहर के पास से दो अभियुक्त—प्रिंस तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी जगन्नाथपुर थाना गोपीगंज, भदोही तथा पियूष पाण्डेय पुत्र कल्याण जी पाण्डेय निवासी भवानीपुर डेढ़वा, थाना गोपीगंज, भदोही—को गिरफ्तार किया गया। पियूष पाण्डेय के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की राइडर मोटरसाइकिल बरामद हुई।
प्रिंस तिवारी की निशानदेही पर जब पुलिस टीम एक अन्य स्थान पर पहुंची तो उसने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ। जवाबी कार्रवाई में प्रिंस तिवारी के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से भी एक अवैध तमंचा, कारतूस व खोखा कारतूस बरामद हुआ।
बरामद सामानों में दो लाकेट, एक चेन, दो तमंचे, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और राइडर मोटरसाइकिल शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों पर मीरजापुर, भदोही व प्रयागराज में लूट, चैन स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में कुल 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस सफलता में थाना चील्ह के प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह व सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।