RS Shivmurti

सिगरा में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बाल अपचारी समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, युवक का सिर कूचकर की गई थी हत्या

RS Shivmurti

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। युवक की हत्या इंट से सिर कूचकर और लात-घूंसों से की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त इंट और एक नीले रंग की एक्टिवा भी बरामद की गई है। एसीपी चेतगंज नीतू ने इसका खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार बाल्मिकी सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर और कन्हैया उर्फ शिवम गौड़ सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढ़ुपुर के रहने वाले हैं। इन दोनों और एक बाल अपचारी को पुलिस ने लहरतारा-मंडुआडीह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना का खुलासा करते हुए एसीपी नीतू ने बताया कि ये सभी मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं और आए दिन क्षेत्र में मारपीट और छिनैती करते रहते हैं। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से इनकी पहचान कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 18 जून की रात करीब 11 बजे हम लोग कन्हैया उर्फ शिवम, विशाल बिन्द, बाल अपचारी, रोहित और राहुल के साथ माई मंदिर माधोपुर के पास शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद सभी रथयात्रा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यू-टर्न लेकर स्वास्तिक सिटी सेंटर के पास पहुंचे।

इसे भी पढ़े -  " मौनी अमावस्या पर नमामि गंगे ने जगाई स्वच्छता की अलख, श्रद्धालुओं को किया जागरूक "

स्वास्तिक सिटी सेंटर के सामने रोड के दूसरी तरफ दो व्यक्ति नशे की हालत में लेटे हुए थे। उन्हीं में से एक व्यक्ति के साथ रोहित और बाल अपचारी बहस करने लगे और थोड़ी देर बाद मारपीट शुरू कर दी। मारपीट देखकर राहुल, कन्हैया और विशाल मौके पर आ गए और रोहित और बाल अपचारी को बचाने लगे। इसी बीच वह व्यक्ति हम लोगों के साथ भी मारपीट करने लगा। इस मारपीट में वह व्यक्ति बेहोश हो गया और विशाल चोटिल हो गया। इसके बाद हम सभी अपने-अपने घर की ओर चले गए। फिर देर रात करीब दो बजे राहुल और कन्हैया घटना वाली जगह पर स्थिति का जायजा लेने गए, तो देखा कि मौके पर काफी लोग और पुलिस मौजूद थी। हमें लगा कि मामला गंभीर है, इसलिए हम दोनों अपने-अपने घर चले गए और छिपकर रहने लगे। गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को बनारस छोड़कर जाते समय गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजू सिंह, हेड कांस्टेबल अभय नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, कांस्टेबल चिन्ताहरण तिवारी, कांस्टेबल अमित यादव, हेड कांस्टेबल मत्येश राय सर्विलांस सेल और चालक हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह शामिल थे।

Jamuna college
Aditya