रिजर्व पुलिस लाइन में एचडीएफसी बैंक के स्मार्ट बैंक लॉबी का माननीय पुलिस आयुक्त महोदय श्री मोहित अग्रवाल आईपीएस ने किया शुभारंभ
आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को रिजर्व पुलिस लाइन वाराणसी परिसर में एचडीएफसी बैंक के स्मार्ट बैंक लॉबी का शुभारंभ माननीय पुलिस आयुक्त महोदय श्री मोहित अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त डॉ के एजेलरसन एवं संयुक्त आयुक्त श्री एस चन्नप्पा ने दीप प्रज्वलन से किया।
शुभारंभ संबोधन में पुलिस आयुक्त महोदय ने पुलिस परिवार को विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए धन्यवाद दिया और शुभकामना दी कि ये स्मार्ट बैंक रूपी पौधा भविष्य में पुलिस परिवार के वित्तीय प्रबंधन के लिए बरगद के छांव जैसा होगा। संयुक्त आयुक्त महोदय ने शुभकानाओं में कहा कि बैंक के शीर्ष नेतृत्व की दूरदर्शिता को आपकी टीम जमीन पर अक्षरशः उतार देती है यही आपकी विश्वनीयता का कारण है और ग्राहक सेवा की ये प्रतिबद्धता आपको शिखर पर ले जाएगी।
विशिष्ट अतिथियों का स्वागत जोनल हेड श्री मनीष टंडन जी ने किया, और अपने सम्बोधन में शीर्ष नेतृत्व एमडी, ग्रुप हेड, और ब्रांच बैंकिंग हेड द्वारा पोषित संस्कारों के बारे में बताया, बैंक की उपलब्धियां के बारे में बताया और आश्वस्त किया कि हम नियामक के दायरे में रहकर पुलिस विभाग को विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवाओं का लाभ सुनिश्चित करेंगे।
बैंक के क्लस्टर हेड श्री दीपक झा ने पुलिस सैलरी खाते की विशेषताएं से अवगत कराया साथ ही ये भी बताया कि सेवारत पुलिसकर्मी की आकस्मिक निधन पर बीमा भुगतान त्वरित किया जाता है।
उक्त अवसर पर पुलिस विभाग के सभी आईपीएस अधिकारी, आरआई, पुलिसकर्मी और पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
सभी अतिथिगण का स्वागत सत्कार रिलेशनशिप मैनेजर श्री अभिषेक मिश्रा और शाखा प्रबंधक श्री देवाशीष राय ने किया। बैंक का प्रतिनिधत्व करते हुए बैंक अधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला,श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री अनादि पांडेय उपस्थित थे।